मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती ,
होटों की हें थालियों बोल फुलबाती ,
रोम रोम जीवा तेरा नाम पुकारती ,
आरती … ओ मैया आरती ,
ओ ज्योतीवाली माँ तेरी आरती ||१||
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती ,
होटों की हें थालियों बोल फुलबाती ,
रोम रोम जीवा तेरा नाम पुकारती ,
आरती … ओ मैया आरती ,
ओ ज्योतीवाली माँ तेरी आरती ||२||
हें महालक्ष्मी माँ गौरी,
तू अपने आप है चहरी ,
तेरी कीमत तुही जाने ,
तू बुरा भला पहचाने ,
ये कहते दिन और राती ,
तेरी रीती रचाई राते |
कोई माने याना माने हम भक्त तेरे दीवाने ||३||
तेरी बहोत सारी दुनिया पुकारती |
हा … मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती ,
होटों की हें थालियों बोल फुलबाती ,
रोम रोम जीवा तेरा नाम पुकारती ,
आरती … ओ मैया आरती ,
ओ ज्योतीवाली माँ तेरी आरती ||४||
हें गुणवंती सतवंती ,
हें पदवंती रसवंती ,
मेरी सुनना ये बिनती ,
मेरा चोला रंग बसंती
हें दुःख भंजन सुखदाती
हमें सुख देना दिन-राती |
जो तेरी महिमा गाए वो माँगे मुरादे पाये ||५||
हर आंख तेरे ओम निहारती ,
हा … मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती ,
होटों की हें थालियों बोल फुलबाती ,
रोम रोम जीवा तेरा नाम पुकारती ,
आरती … ओ मैया आरती ,
ओ ज्योतीवाली माँ तेरी आरती |
हें महाकाल महाशक्ति ,
हमें दे दे ऐसी भक्ति ,
हें जगजननी जनमाया
है तुही धुप और छाया
तू अमर अजर अविनाशी
तू अनबित पूरणवाशी
सब करके दूर अंधेरे हमें भक्तों नए सवेरे ||६||
हा … मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती ,
होटों की हें थालियों बोल फुलबाती ,
रोम रोम जीवा तेरा नाम पुकारती ,
आरती … ओ मैया आरती ,
ओ ज्योतीवाली माँ तेरी आरती |
तेरी बहोतसारी दुनिया पधारती |
ओ लाटावाली माँ तेरी आरती |
2016-10-07